कोडरमा, फरवरी 1 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। वन प्रमंडल पदाधिकारी, वन्यप्राणी प्रमंडल हजारीबाग को मिली गुप्त सूचना के आधार पर वन कर्मियों ने शुक्रवार को कोडरमा थाना क्षेत्र के डुमरियाटांड़ जंगल में छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान जंगल में अवैध रूप से बनाए जा रहे महुआ शराब की भट्ठी को ध्वस्त करते हुए वहां रखे लगभग पांच क्विंटल जावा महुआ सहित शराब बनाने वाले उपकरणों को नष्ट कर दिया गया। छापेमारी के दौरान वहां चार बोझा पातन किया गया। लकड़ी और कुल्हाड़ी पाया गया,जिसे जब्त करते हुए प्रक्षेत्र कार्यालय लाया गया। अवैध रूप से लकड़ी पातन के मामले को लेकर वनरक्षी मो उसमान अंसारी ने डुमरियाटांड़ निवासी जय सिंह, पिता- तिलक सिंह, राजू सिंह, पिता- रामा सिंह, प्रभु सिंह, पिता- रामा सिंह और छक्कु सिंह, पिता- चेतलाल सिंह के विरूद्ध कोर्ट में वनवाद दर्ज कर...