बिजनौर, सितम्बर 22 -- डीएम जसजीत कौर ने सभी बीडीओ ग्राम पंचायतों में स्वयं के संसाधन से आय सृजित करना सुनिश्चित करें। साथ ही चालू वित्तीय वर्ष में आय के स्रोतों का सृजन करना सुनिश्चित कराएं। डीएम जसजीत कौर की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेंट कार्यक्रम के अन्तर्गत कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में बीडीओ को दिशा निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी गांवों विशेष रूप से गुलदार प्रभावित ग्रामों में ग्राम वासियों को किसी भी अवस्था में शौच के लिए गांव से बाहर न जाने के लिए निर्देशित करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि गांव में शौचालय होने के बावजूद भी शौच के लिए जंगल जाने वाले लोगों को चिन्हित करें। इस अवसर पर डीपीआरओ, पीडी डीआरडीए, डीडीओ, समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...