चक्रधरपुर, नवम्बर 17 -- सुन्दरगढ़ जिले के लाठीकटा थाना ईलाके में सारंडा के एड़गोड़ा जंगल में शौच करने गये एक व्यक्ति को हाथी ने कुचल कर मार डाला। घटना रविवार सुबह करीब साढे छह बजे की बतायी जा रही है। जानकारी के मुताबिक एड़गोड़ा गांव निवासी मांगा कुजूर(50) रविवार सुबह शौच करने के लिए जंगल गया था, जहां कुहासा के कारण वह दंतैल हाथी को नहीं देख पाया और हाथी ने उसे सुंढ से पकड़ लिया और कुचल दिया। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और घायल को ईलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन मांगा कुजूर की रास्ते में मौत हो चुकी थी। सूचना मिलते ही वन विभाग और लाठीकटा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जब्त कर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं वन विभाग द्वारा मृतक के परिजनों को मुआबजा का रुप में दस लाख रुपये देने की बात कही है। बता दे कि पिछले एक माह में इ...