संभल, सितम्बर 18 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव भवन के जंगल में गुरुवार शाम शीशम के पेड़ पर रस्सी के सहारे एक युवक का शव लटका मिला। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल कर शव नीचे उतारा। युवक की शिनाख्त गांव के ही विकास (28) पुत्र राजभान के रूप में हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों के मुताबिक, विकास पकौड़ी का ठेला लगाता था। विकास नशे का आदी था। युवक बुधवार को घर निकला था। लेकिन घर नहीं पहुंचा। गुरुवार शाम जब ग्रामीण जंगल की ओर गए तो, उन्होंने विकास का शव एक पेड़ से लटकता देखा। उसकी गर्दन प्लास्टिक की रस्सी से बंधी हुई थी। उन्होंने पुलिस को घटना की सूचना दी। प्रभारी निरीक्षक हरीश कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है, हालांक...