गुमला, मई 17 -- रायडीह, प्रतिनिधि। रायडीह थाना क्षेत्र के कुलमुंडा मुडाटोली निवासी 57वर्षीय असारू मुंडा गुरुवार की देर शाम जंगल में लावारिस हालत में मिले देशी बम की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार असारू मुंडा बकरी चराने के लिए पास के खटखोर पहाड़ स्थित जंगल गया था। इस दौरान उसे एक गोल आकृति की संदिग्ध वस्तु मिली,जिसे उठाकर वह देख रहा थे। हाथ से दबाते ही उसमें विस्फोट हो गया। ब्लास्ट से उसके हाथ और पेट में गंभीर चोट आईं। विस्फोट की आवाज सुनकर ग्रामीण और परिजन मौके पर पहुंचे और घायल असारू को सदर अस्पताल गुमला ले गए। जहां उसका इलाज चल रहा है। फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। थाना प्रभारी कुन्दन कुमार सिंह ने बताया कि जंगल में जंगली जानवर पकड़ने के लिए किसी व्यक्ति द्वारा देशी बम लगाया गया था,जो असारू मुंडा...