लोहरदगा, अप्रैल 9 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा सेन्हा थाना क्षेत्र के अरु जंगल में सोमवार देर शाम आग लगने से जंगल धू-धू कर जल उठा। जंगली जीवजन्तुओं के लिए खतरा पैदा हो गया। इसकी सूचना वन विभाग को मिलते ही जंगल पहुंच वन कर्मियों एवं वन समिति के सदस्यों द्वारा काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। जंगल में आग लगने के कारण वन संपदा सहित कई छोटे व बड़े पेड़-पौधे जल कर बर्बाद हो जाता है। वन सुरक्षा समिति अध्यक्ष बिरसा उरांव,रामावतार कुजूर,मंगलदेव तिग्गा,डिब्बा अंसारी,विवेक उरांव,जयमंगल उरांव एवं अन्य लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। वन कर्मियों ने कहा कि वैसे असमाजिक प्रवृति के लोगों को चिन्हित किया जा रहा है, जो वन में आग लगाते हैं। इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...