मिर्जापुर, जनवरी 20 -- अहरौरा। स्थानीय थाना क्षेत्र के लखनिया दरी जंगल में सोमवार लकड़ी लेने गई महिलाओं का आभूषण उचक्के छीनकर भाग निकले। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। उचक्कों ने कुल छह महिलाओं के साथ घटना को अंजाम दिया है। अहरौरा नगर पालिका क्षेत्र के घमहापुर निवासी छह महिलाएं साथ में लखनिया दरी के पास जंगल में लकड़ी लेने गई थीं। वह जंगल में सूखी जलावनी लकड़ी तोड़ रही थीं। तभी कुछ लोग वहां पहुंच गए। आरोप है कि वे डरा धमाकर सभी महिलाओं के कान, नाक और गले से आभूषण छीन लिए और भाग निकले। महिलाएं भागकर जंगल से बाहर आईं और शोर मचाने लगीं। शोर सुनकर गांव के लोग पहुंच गए। महिलाओं ने आपबीती सुनाई। ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घटना की छानबीन की। पुलिस हिनौता गांव से एक संदिग्ध को हिर...