मिर्जापुर, दिसम्बर 28 -- हलिया, हिन्दुस्तान संवाद । क्षेत्र के मगरदा जंगल में जलावनी लकड़ी लेने गए ग्रामीणों से मारपीट के मामले में वन रक्षक शिवम सिंह और संदीप कुमार को उसी दिन सोनभद्र सम्बध कर दिया था। दूसरे दिन वन विभाग की ओर से जंगल में लकड़ी काटने के आरोप में दो नामजद समेत पंद्रह ग्रामीणों के विरुद्ध ही मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वन रक्षक शिवम सिंह का आरोप हैकि गुरूवार को मुखबिर से सूचना मिली कि वन्यजीव अभ्यारण सेंचुरी क्षेत्र के मगरदा जंगल में काफी संख्या में महिलाएं और पुरुष वन्यजीवों के प्राकृतिक वास को नष्ट कर रहे हैं। अवैध रुप से पेड़ की कटाई कर रहे हैं। वें सुरक्षा श्रमिक कमला शंकर मौर्या के साथ पहंुचे तो महिलाओं ने सुरक्षा श्रमिक कमला शंकर से मारपीट की। उसका मोबाइल भी छीन लिया। सुरक्षा श्रमिक को मारपीट कर घायल कर दिए। उसने भागकर ...