गिरडीह, नवम्बर 19 -- सरिया, प्रतिनिधि। अभी तक तो लोग हाथियों के झुंड से परेशान हो रहे थे लेकिन अब लोग लकड़बग्घे के देखे जाने से परेशान है। सरिया के अमनारी पंचायत के रेहाटांड़ एवं तिलाबानी के जंगल बीते तीन दिनों से दिनों से लकड़बग्घे के देखे जाने से से ग्रामीणों में बेचैनी व भय बढ़ गई है। सोमवार और मंगलवार को कई लोगों ने जंगल के नजदीक उसे देखा, जिसके बाद पूरे इलाके में भय का माहौल बन गया है। पंचायत के मुखिया अजय यादव को जब इस मामले की जानकारी हुई तो इसकी जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को दी। साथ ही इसे गंभीरता से लेते हुए ग्रामीणों से सावधान रहने, जंगल, रास्ते, खेत या आसपास के इलाकों में अकेले न जाने सहित देर शाम होने के बाद मवेशियों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने और खेतों में धान काटते समय समूह में जाने की अपील की है। मुखिया अजय ने बताया कि...