मुजफ्फर नगर, जुलाई 27 -- गांव वजीराबाद के जंगल में राष्ट्रीय पक्षी मोर के अवशेष गन्ने के खेत मे पड़े मिले हैं। मौके से एक खोखा कारतूस भी मिला है। क्षेत्र में मोर का शिकार होने व कारतूस खोखा मिलने पर किसानो ने रोष जताते हुए डीएम व एसएसपी से शिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वहीं पवित्र शुकतीर्थ क्षेत्र में मोर व तीतर का शिकार होने से हिन्दू संगठनों मे रोष व्याप्त हो गया है। भोपा थाना क्षेत्र के गांव वजीराबाद के जंगल में राष्ट्रीय पक्षी मोर के अवशेष सहित एक खोखा कारतूस गन्ने के खेत मे मिलने से हड़कंप मच गया है। गांव निवासी सौरव कुमार ने बताया कि वह अपने खेतों में खाद डाल रहे थे , उस दौरान खेत में राष्ट्रीय पक्षी मोर मृत अवस्था में मिला । भारी संख्या में उसके पंख अवशेष पड़े मिले । पास ही बंदूक का खाली खोखा भी पड़ा मिला। सौरव का कहना...