बांदा, दिसम्बर 29 -- पैलानी। संवाददाता जसपुरा थाना क्षेत्र के तरौड़ा गांव के जंगल में एक अज्ञात युवती का क्षत विक्षत शव मिला है। सोमवार की दोपहर शव चरवाहो ने देखा तो घटना से इलाके में सन सनी फैल गई। देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणो का कहना है कि दुष्कर्म करने के बाद युवकी हत्या कर शव फेंक दिया गया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे डॉग स्क्वायड ने जांच पड़ताल किया। फांरेसिक टीम ने नमूने लिए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शव करीब 48 घंटे पुराना बताया जा रहा है। जसपुरा थाना क्षेत्र के तरौड़ा के जंगल में करीब 25वर्षीय युवती का क्षत विक्षत शव मिला है। शव देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि पत्थर से कूचकर हत्या कर दी और शव को झाडियो में फेंक दिया गया। सोमवार की दोपहर मवेशी चराने गए चरवाहो ने शव ...