मुजफ्फर नगर, नवम्बर 1 -- खेड़ी फिरोजाबाद रुड़कली मार्ग पर दोपहर के समय युवक का शव खेत में मिलने से सनसनी फैल गई युवक की पहचान खेड़ी फिरोजाबाद निवासी अनुसूचित जाति के युवक सोनू के रूप में की गयी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं फॉरेंसिक टीम में घटनास्थल से आवश्यक वस्तुओं को कलेक्ट किया है। एस पी देहात आदित्य बंसल सी ओ देववृत वाजपेयी ने घटना स्थल पर जाकर गहनता से जांच की है। ककरौली थाना क्षेत्र के गांव खेड़ी फिरोजाबाद निवासी 29 वर्षीय सोनू पुत्र कंवरपाल का शव रुड़कली मार्ग पर मीरहसन के खेत मे मिला प्राप्त जानकारी के अनुसार खेड़ीफिरोजाबाद निवासी नसीम उधर से गुज़र रहा था। नसीम ने मार्ग पर पड़ी अज्ञात बाईक को देखा तो वह ठहर गया। पास ही उसने एक शव को ख़ून से लथपथ हालत मे देखा।गांव का चौकीदार छोटा भी वहां पहुंच गया तथा पुलिस को सूचना द...