नई दिल्ली, जुलाई 5 -- जयपुर ज़िले के जमवारामगढ़ क्षेत्र के बिसोरी गांव में शनिवार की सुबह कुछ ऐसा हुआ जिसने जंगल के राजा की शान को बिजली की एक चिंगारी ने छीन लिया। यहां एक दो साल का युवा पैंथर करंट की चपेट में आकर दर्दनाक मौत का शिकार हो गया। यह हादसा उस वक्त हुआ जब पैंथर एक मोर का शिकार करने के प्रयास में विद्युत ट्रांसफार्मर पर चढ़ गया था। घटना की खबर फैलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने जो देखा वह रोंगटे खड़े कर देने वाला नज़ारा था - एक खूबसूरत, मजबूत और जवान पैंथर ट्रांसफार्मर पर लटका हुआ था, मृत अवस्था में। जंगल से गांव तक पहुंचा शिकारी - और फिर आई आखिरी सांस चश्मदीद ग्रामीणों के मुताबिक, खेतों के पास काम कर रहे लोगों ने अचानक ट्रांसफार्मर से एक ज़ोरदार आवाज़ सुनी और फिर धुएं का गुबार उठा। जब गांव के कुछ लोग पास पहुंचे तो उन्ह...