रुद्रपुर, जून 8 -- खटीमा। लालकोठी के पास जंगल में मिले बालक को एसएसबी ने परिजनों को सौंप दिया। 57 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट मनोहर लाल ने बताया कि सात जून को समवाय 'सी' की सीमा चौकी लालकोठी, सिम्बलघाट के समीप धनुष पुल रोड फायर एरिया में तैनात फॉरेस्ट गार्ड दल को एक बालक दिखाई दिया। जिसे एसएसबी जवान चौकी में लेकर आ गए और बच्चे पूछताछ की। पूछताछ में बालक ने अपना नाम पियूष चंद पुत्र गोरख चंद निवासी ग्राम धनुषपुल (मझगांव) बताया। एसएएसबी ने ग्राम प्रहरी एवं ग्राम समिति सदस्यों की उपस्थिति में पिता गोरख चंद को सुपुर्द कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...