सिमडेगा, जून 2 -- कुरडेग, प्रतिनिधि। कुरडेग पुलिस ने 26 मई को थाना क्षेत्र स्थित अवराजोर जंगल से बरामद अज्ञात युवती के शव के मामले का उदभेदन कर लिया है। रविवार को पुलिस इंस्पेक्टर दिनेश प्रजापति ने प्रेसवार्ता आयोजित कर बताया कि अनुसंधान के क्रम में मृतक युवती की पहचान केरसई घुटबहार गांव निवासी आशा कुमारी के रुप में की गई है। उन्होंने बताया कि आशा के हत्या के मामले में पुलिस ने राकेश एक्का, अमन एक्का और किशोर एक्का नामक तीन आरापियो को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि आशा कुमारी आरोपी राकेश एक्का के साथ लिव इन रेलेशन में रहती थी। और इसी बीच आशा काम करने के लिए मुंबई चली गई। मुंबई से वापस लौटने के बाद आशा राकेश के पास नहीं गई। उन्होंने बताया कि राकेश के बार बार बुलाने के बावजुद आशा उसके पास नहीं जाना चाहती थी। उन्होंने बताया कि 24 मई की ...