बलरामपुर, जून 8 -- जरवा, संवाददाता। थाना कोतवाली क्षेत्र जरवा के सुहेलवा वन्य जीव प्रभाग अन्तर्गत तुलसीपुर रेंज के बघेलखंड बीट स्थित पहाड़ी नाला में ग्राम पंचायत चौहत्तर कला के प्रधान दीपक यादव के 70 वर्षीय पिता राम बहोरे यादव की सड़ी-गली लाश मिली है। यह शव रविवार सुबह लगभग आठ बजे मिलने की बात कही जा रही है। प्रधान दीपक यादव ने बताया कि उनके पिता 30 मई की सुबह पांच बजे घर से निकले थे, उसके बाद से घर वापस नहीं लौटे। उन्होंने अपने सभी रिश्तेदारों और जान-पहचान वालों से संपर्क किया, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। अंतत: उन्होंने चार जून को कोतवाली जवा में पिता के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। तब से वह लगातार अपने पिता की तलाश कर रहे थे। रविवार सुबह करीब आठ बजे जब दीपक यादव जंगल क्षेत्र में खोजबीन कर रहे थे इसी बीच एक पहाड़ी नाले में उन्हें एक ...