संभल, अगस्त 12 -- रजपुरा थाना क्षेत्र के मुटैना गिरधारी गांव में सोमवार की शाम उस वक्त हड़कंप मच गया, जब गांव से लगभग एक किलोमीटर दूर घने जंगल में पंचायत सहायक नीटू उर्फ राजकुमार (35) का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला। सुबह घर से शौच के लिए निकले राजकुमार की लाश मिलने की खबर से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। राजकुमार सुबह घर से शौच के लिए जंगल गया था, लेकिन कई घंटे बीत जाने के बाद भी वह वापस नहीं लौटा। परिजनों की तलाश के दौरान उसका शव गांव से करीब एक किलोमीटर दूर जंगल में पड़ा मिला। घटना की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। पत्नी सोमवती और तीन मासूम बेटियों का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना अध्यक्ष निशांत राठी ने बताया कि मौत के कारणों का पता प...