बिजनौर, सितम्बर 15 -- क्षेत्र के गांव दत्तियाना के पास वन विभाग के जंगल में वन संविदा चौकीदार का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला। सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारी व पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक की पहचान जिला अमरोहा के थाना धनौरा क्षेत्र के गांव पहाड़पुर निवासी राजपाल सिंह (उम्र 45) पुत्र पूरन सिंह के रूप में हुई। पुलिस ने चौकीदार के मौत की सूचना परिजनों को दी। बताया गया है कि राजपाल सिंह लगभग दो माह से वन विभाग के जंगल में पौधों की रखवाली कर रहा था। उसका शव एक पेड़ के नीचे पड़ा मिला था। वन विभाग के अधिकारी व पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने राजपाल सिंह के मौत की खबर उनके परिजनों को दी। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। उधर वन विभाग के क्षेत्राधिकारी दुष्यंत कुमार ने बताया कि राजपाल दैनिक श्रमिक चौकीदार था वह पौधों की रख...