चक्रधरपुर, दिसम्बर 12 -- झारखंड के सीमावर्ती ओडिशा के सुन्दरगढ़ जिला ईलाके में फैले सारंडा जंगल के तामड़ा रेंज के कुसुमडीह खसरा जंगल में एक मादा चीता का शव मिलने से हड़कम्प मच गई है। सूचना मिलते ही वन विभाग के डीएफओ ललित साहू की अगुआई में एक टीम मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक सुन्दरगढ़ जिले के बणई वनखंड के तामड़ा रेंज के गुरुडिया ब्लॉक के कुसुमडीह खसरा जंगल ईलाके में शुक्रवार सुबह ग्रामीणों ने मादा चिता का शव देखकर इसकी जानकारी वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर और मामले की जांच में जुट गई है। वहीं खबर है कि तीन दिन पहले इसी इलाके एक किसान का चिता ने बैल को मार दिया था और जंगल में उसका शव खा रहा था। आशंका जतायी रही है कि मृत बैल में ही जहर डाल दिया गया था। जिसे खाने से चिता की मौत ...