छपरा, सितम्बर 1 -- पुलिस ने घंटों चलाया सर्च ऑपरेशन, नेपाल से आतंकी घुसपैठ की चर्चा को लेकर बढ़ा डर कोपा। कोपा थाना क्षेत्र में सोमवार की शाम एक पैराशूट मिला। पैराशूट को लेकर बने रहस्य के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म है। इलाके के लोग अनहोनी से आशंकित हैं। नेपाल से आतंकी घुसपैठ की चर्चा से भी लोगों का डर बढ़ गया है। पैराशूट के मिलने की खबर पुलिस तक पहुंचते काफी देर तक सर्च अभियान चलाया गया पर पुलिस अब तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है। बताया जाता है कि दहशत का माहौल तब बन गया जब एक निजी स्कूल के पीछे जंगलनुमा झाड़ी से पैराशूट मिला। पैराशूट देखते ही ग्रामीणों में हड़कंप मच गया और देखते-ही-देखते बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जुट गए। सूचना मिलते ही कोपा के एडिशनल थानाध्यक्ष अजित कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घंटों तक झाड़ी की छानबीन कराई।...