मेरठ, नवम्बर 1 -- सरधना के नंगला रोड स्थित जंगल में शुक्रवार दोपहर एक किशोर का कंकाल मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस ने इसे कब्जे में लिया। उधर, सात माह पूर्व तंत्र क्रिया का शिकार हुए नवाबगढ़ी निवासी 11 वर्षीय रिहान के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने यह रिहान का होने की आशंका जताई और पुलिस से डीएनए टेस्ट कराने की मांग की। पुलिस ने जांच का आश्वासन दिया। फिलहाल कंकाल को फोरेंसिक लैब भेजा गया है। नवाबगढ़ी गांव निवासी मां बेटी जंगल में घास काट रही थी। इसी बीच उनकी नजर कंकाल पर पड़ी। एक खोपड़ी व हड्डियां झाड़ियों में पड़ी थी। सूचना मिलते ही नवाबगढ़ी से तमाम लोग मौके पर पहुंच गए। पुलिस को भी सूचना दी। थाना प्रभारी निरीक्षक दिनेश प्रताप सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। इसी बीच नवाबगढ़ी निवासी इमरान व उसके परिजन भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने ...