मथुरा, दिसम्बर 27 -- थाना जैंत अंतर्गत गांव अल्हैपुर के जंगल में अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच शव कब्जे में कर पोस्टमार्टम को भेज शिनाख्त में जुट गयी है। शुक्रवार को गांव अल्हैपुर जंगल में करीब 40 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा राहगीरों को दिखाई दिया। इसकी जानकारी होने पर कुछ ही देर में मौके पर लोगों को हुजूम लग गया। इस दौरान राहगीर छरौरा निवासी बीबी गौतम ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने मौका मुआयना कर मृतक की शिनाख्त के प्रयास किये, लेकिन मौके पर मौजूद कोई भी व्यक्ति उसकी पहचान नहीं कर सका। पुलिस ने मृतक का शव मोर्चरी भेज शिनाख्त के प्रयास में जुट गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...