चंदौली, दिसम्बर 10 -- चकिया, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र में बढ़ते मानव-वन्यजीव संघर्ष को देखते हुए बुधवार को राजदरी वन सभागार में वन विभाग और स्कूली बच्चों की संयुक्त पहल पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में पर्यावरण विशेषज्ञों, वनाधिकारियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और ग्रामीण प्रतिनिधियों ने भाग लेकर समस्या के कारणों, चुनौतियों और समाधान पर विस्तार से चर्चा की। उपप्रभागीय वनाधिकारी वरुण सिंह ने कहा कि जंगलों में खाद्य और पानी की कमी, तेजी से बढ़ता मानवीय दखल, अवैध कटान और खेतों में आकर्षक फसलों की बढ़ती खेती इंसान और जानवरों को आमने सामने ला रही है। वन क्षेत्राधिकारी चंद्रप्रभा अखिलेश दुबे ने कहा जंगल का संतुलन बिगड़ने से जानवर गांवों की ओर आ रहे हैं। हमें मिलकर ऐसी रणनीति बनानी होगी जिससे न वन्यजीव को नुकसान न हो। इसमें रेंजर...