पीलीभीत, नवम्बर 23 -- पीलीभीत। रविवार को भी सैलानियों को रोमांचित करने वाली तस्वीरें और वीडियो सामने आया। इसमें एक बाघिन के साथ उसके दो शावक दिखाई दिए। जंगल में स्वच्छंद होकर यहां वहां भ्रमण कर रही बाघिन के साथ शावक दिखने पर सैलानियों का दिन बन गया। किसी ने फोटो क्लिक किया तो किसी ने वीडियो बनाई। इसके बाद वायरल हुई वीडियो को देखने वालों ने पीटीआर में बढ़ रही जैव विविधता और यहां की खूबसूरती को लेकर आपसी विमर्श किया। डीएफओ मनीष सिंह ने बताया कि एक ही दिन में पांच पांच जगह बाघों के दीदार सैलानियों को हो रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...