भभुआ, अगस्त 8 -- मृत पशुपालक के शरीर पर जगह-जगह दिखे घाव के निशान, मुंह में कपड़ा ठूंसकर लाठी-डंडों से किया गया है हमला गम्हरिया गांव से दो किमी. पश्चिम जंगल से नग्नअवस्था में मिला शव बुधवार को हत्या करने की जताई संभावना, शुक्रवार को मिली लाश (सर के ध्यानार्थ) अधौरा, एक संवाददाता। कैमूर जिले के अधौरा थाना क्षेत्र के सिकिया मड़िया जंगल में भेड़ लूट की घटना को अंजाम देने के दौरान लुटेरों ने बुधवार को पशुपालक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। काफी तलाश के बाद शुक्रवार को पुलिस ने उसकी लाश को नग्नअवस्था में जंगल से बरामद किया। मृतक 55 वर्षीय रामायण पाल भगवानपुर थाना क्षेत्र के पिहरा गांव का निवासी था। पुलिस ने लूटे गए 300 भेड़ में से 49 को उत्तर प्रदेश के कंजियारी मोड़ से बरामद किया है। प्रखंड मुख्यालय अधौरा से घटना स्थल की दूरी 14 किमी. है। गम्हरिया गांव...