रिषिकेष, अगस्त 4 -- नीलकंठ धाम में भगवान शिव का जलाभिषेक कर लौट रहे 24 श्रद्धालु पैदल मार्ग पर जंगल में भटक गए। रास्ता नहीं मिलने पर उन्होंने पुलिस से मदद मांगी। जिसके बाद पुलिस, एसडीआरएफ और राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क के वनकर्मियों ने उनकी तलाश शुरू की। कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार टीम उन तक पहुंची, जिसके बाद श्रद्धालुओं की जान में जान आई। लक्ष्मणझूला पुलिस के मुताबिक यह मामला बीते रविवार की देर रात का है। ऋषिकेश और हरिद्वार के 24 श्रद्धालु पैदल मार्ग पर अचानक रास्ता भटक गए थे। सभी का देर रात ही सफल रेस्क्यू कर लिया गया था। थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल ने बताया कि श्रद्धालुओं में चार साल के बच्चों से लेकर 36 वर्ष के युवा शामिल थे। यह नीलकंठ पैदल मार्ग से बैराज के पुराने रास्ते की ओर घने जंगल में चले गए थे। श्रद्धालुओं में कुछ हरिद्वार, तो कुछ ऋषि...