पौड़ी, जुलाई 20 -- नीलकंठ कांवड़ यात्रा में मंदिर से वापस आते समय एक 33 कावड़ियों का ग्रुप देर रात को जंगल में भटक गया। पुलिस टीम ने सूचना मिलते ही रेस्क्यू अभियान चलाकर स्थानीय लोगों की मदद से घने जंगल में रास्ता भटके सभी कांवड़ियों को सुरक्षित रेस्क्यू किया। एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि नीलकंठ कांवड़ यात्रा में हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश से आए कांवड़ियों का दल पुंडराशू गांव के पास में अंधेरे में शार्टकट रास्ते से जाने के चक्कर में रास्ता भटक गया। कांवड़ियों का दल पांच किमी दूर घने जंगल में चले गए। जंगल में मोबाइल नेटवर्क के सिग्नल नामात्र होने के चलते उनका किसी से संपंकई भी नहीं हो पा रहा था। पुलिस टीम को सूचना मिलते ही पुलिस टीम द्वारा रात्रि में ही रेस्क्यू अभियान चलाया। बताया कि पुलिस टीम स्थानीय लोगों की मदद से घने जंगल ...