अयोध्या, मई 6 -- जाना बाजार। हैदरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत विसुही नदी पर बने तकमीनगंज पुल के पास जंगल में विद्यालय से लौट रहे बच्चों को रविवार को दोपहर करीब एक बजे जहर खुरानी का शिकार हुआ 46 वर्षीय व्यक्ति पड़ा हुआ दिखाई दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अस्पताल भेजा है। होश में आते ही व्यक्ति ने अपना नाम शिवाकांत पांडेय पुत्र आर्यन पांडेय निवासी भीटी बताया। हैदरगंज पुलिस का कहना है कि नदी के किनारे जंगल में एक व्यक्ति के घायल अवस्था में पड़े होने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचकर परिजन के परिजनों के साथ इलाज के लिए भेज दिया गया है। जांच कार्रवाही की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...