पीलीभीत, नवम्बर 12 -- पीलीभीत। पूरनपुर में बरही रेंज के जंगल में बुधवार को एक किसान का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान पूरनपुर के छत्रपति नगर निवासी छोटे लाल (45) के रूप में हुई है। बताया गया है कि यह एक दिन पहले से लापता थे। बाघ ने किसान की जान ले ली। सूत्रों के अनुसार, कांबिंग के दौरान वन कर्मियों को जंगल में शव दिखाई देने पर अधिकारियों को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची टीम ने क्षेत्र को घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में यह संभावना जताई जा रही है कि सर्दी के मौसम में जंगल से बाहर निकले बाघ ने किसान पर हमला कर उसकी जान ले ली। घटना की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग के अधिकारी और पुलिस बल मौके पर पहुंचे तथा आसपास के इलाके में सघन कांबिंग की जा रही है। ग्रामीणों में घटना को लेकर भारी दहशत है।

हिंदी हिन्दुस्त...