पीलीभीत, जून 15 -- खेत पर सिंचाई करने के दौरान अचानक से गायब हुआ युवक शनिवार तड़के परिजनों को जंगल में बंधा पड़ा हुआ मिला। युवक के हाथ बंधे थे और मुंह में कपड़ा घुसा हुआ था। बेहोशी की अवस्था में परिजनों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। जहां से उसे पीलीभीत रेफर किया गया है। कोतवाली क्षेत्र के गांव जटपुरा का रहने वाला एजाज शाह जंगल से एक किलोमीटर दूर अपने खेत पर गन्ना की फसल में सिंचाई करने के लिए गुरूवार की शाम गया था। पूरी रात वापस न आने पर शुक्रवार को परिजनों ने उसकी तलाश शुरू करते हुए कोतवाली में तहरीर दी थी। इसमें पड़ोसी खेत स्वामी पर आरोप लगाए थे। परिजन रातभर युवक को तलाश करते रहे। शनिवार की सुबह जंगल में युवक बंधा पड़ा मिला। युवक के मुंह में कपड़ा घुसा हुआ था तो हाथ भी बंधे हुए थे। परिजन बेहोशी की अवस्था में उसे सामु...