नैनीताल, अगस्त 8 -- नैनीताल, संवाददाता। रानीकोटा-फतेहपुर-छड़ा मार्ग पर गुरुवार शाम भारी बारिश के कारण आड़ियां छड़ा के बीच मलबा गिर गया, जिससे तीन युवक सड़क पर फंस गए। घटना की जानकारी मिलते ही डीएम वंदना सिंह के निर्देश पर राहत एवं बचाव अभियान शुरू किया गया। रात करीब साढ़े दस बजे तीनों युवकों को सुरक्षित निकाल लिया गया। स्थानीय हिमांशु बुधलाकोटी और उनके दो साथी गुरुवार शाम रानीकोटा-फतेहपुर-छड़ा मार्ग पर मलबा आने के कारण जंगल में फंस गए थे। सूचना पर डीएम के निर्देश पर राहत एवं बचाव अभियान शुरू किया गया। एसडीएम नैनीताल नवाजिश खलीक, एसडीएम कालाढूंगी परितोष वर्मा और जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी कमल मेहरा ने संयुक्त रूप से राहत कार्य का नेतृत्व किया। एक ओर से नैनीताल की टीम और दूसरी ओर से कोटाबाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्यों को अंजाम दिय...