बदायूं, अक्टूबर 24 -- खेतिहर इलाके में फंदे पर लटका शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कस्बा की शर्की पट्टी के जंगलों में शाम करीब पांच बजे एक शव पेड़ पर लटका मिलने की खबर पाते ही सैकड़ों लोग मौके पर जमा हो गए। पुलिस ने पहुंचकर शव को फंदे से उतारकर शिनाख्त की। मृतक की पहचान कस्बा निवासी रंजीत पुत्र इतवारी लाल 48 वर्ष के रूप में हुई, जो शादियों में आतिशबाजी का काम करता था। घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि रंजीत की हाल ही में पारिवारिक कलह चल रही थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। प्रभारी निरीक्षक अवधेश कुमार ने बताया कि शव नीम के पेड़ पर लटका मिला।...