मंझनपुर (कौशांबी), मई 14 -- यूपी के कौशांबी में हुए श्रवण हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। आशनाई के चलते श्रवण की हत्या की गई थी। श्रवण का एक महिला से प्रेम-प्रसंग था। उसके बाद उसकी छोटी बहन से भी संबंध हो गए। महिला के पति ने अपनी बीवी को उसके प्रेमी के साथ जंगल में आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। दोनों को जिस अवस्था में देखा उसे देखते ही उसका खून खौल उठा। इस दौरान महिला तो भाग गई लेकिन उसके पति ने बीवी के प्रेमी को पकड़ लिया और साली संग मिलकर उसे मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद उसके शव को कुंए में फेंक दिया था। पुलिस ने इस मामले में आरोपी महिला व उसकी छोटी बहन के पति को पूछताछ के बाद चालान कर दिया है। एसपी राजेश कुमार ने बुधवार को पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि सैनी कोतवाली के डोडापुर गांव का श्रवण कुमार (30) पुत्र सुखराम च...