महाराजगंज, दिसम्बर 15 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बभनौली के दौलतपुर वन ग्राम में सोमवार को उस समय सनसनी मच गई, जब एक 50 वर्षीया रसोइया रीना देवी पत्नी स्व. गुंजन का शव उसके घर से तीन सौ मीटर दूर गेढ़हिया पोखरी के पास जंगल में पेड़ से दुपट्टे के फंदे से लटकता मिला। वह गांव के प्राथमिक विद्यालय पर रसोइया थी और शनिवार की शाम से ही घर से लापता थी। परिजन उसकी इधर-उधर हर संभव जगह तलाश किए, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका था। फंदे से उसके लटकते मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बभनौली के दौलतपुर वन गांव की निवासिनी मृतका रीना अपने पति गुंजन की दूसरी पत्नी थी। उसके कोई बच्चे नहीं थे। गुंजन की पहली पत्नी गायत्री की मौत हो चुकी थी और उसके एक बेटा और दो बेटी...