अमरोहा, अगस्त 14 -- पशु चराने गए कक्षा आठ के छात्र का शव पेड़ पर लटका मिला। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के गांव भीमा ठीकरी निवासी कुंवरसेन का 14 वर्षीय बेटा रूपेश बुधवार दोपहर पशु चराने के लिए जंगल गया था। इसी बीच पशु चरा रहे गांव के कई लोगों ने शाम के समय जंगल में पेड़ पर प्लास्टिक की रस्सी से रूपेश का शव लटके हुए देखा। गांव में खबर लगते ही तमाम लोग मौके पर पहुंच गए। परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने आशंका जताई कि रूपेश की हत्या के बाद शव टांगा गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एक्सपर्ट टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। बताया जा रहा है कि रूपेश गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय में कक्षा आठ में पढ़ रह...