गोरखपुर, अगस्त 18 -- खोराबार हिंदुस्तान संवाद। तिकोनिया रेंज के जंगल रामलखना खोराबार के वन रक्षक नरेंद्र कुमार सिंह ने पांच नामजद सहित अज्ञात तस्करों पर भारतीय वन अधिनियम के तहत केस दर्ज कराया है। तस्कर तिनकोनिया रेंज में जंगल की लकड़ी काटकर उसे लेकर जाने की फिराक में थे। इसी दौरान वन रक्षक ने तस्करों को देख लिया। वन विभाग की टीम को देखकर तस्कर मौके से फरार हो गए। मामले में वन विभाग की टीम पुलिस की मदद से तस्करों के खिलाफ कार्रवाई में जुट गई है। वनरक्षक नरेंद्र कुमार सिंह की तहरीर पर पुलिस ने जंगल रामलखना थाना खोराबार निवासी शिवशरन निषाद, शिवा निषाद निवासी अगहर, शंकर उर्फ रमाशंकर, कृष्ण मोहन निषाद निवासी शिवपुर पड़रही थाना रूद्रपुर जिला देवरिया और शेष मणि निषाद पुत्र इन्द्रासन निवासी पिपरा थाना रुद्रपुर जिला देवरिया सहित तीन से चार अज्ञात...