कानपुर, दिसम्बर 9 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। सचेंडी थाने की पुलिस ने सोमवार को वाहन चोरी का खुलासा किया। पुलिस ने बाइक चोरी कर आसपास के जिलों में सप्लाई करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया। उसका एक साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। सख्ती से पूछताछ के बाद आरोपी ने जंगल में पुआल में छिपाकर रखी गई आठ बाइकें, एक स्कूटी और बाइक के पार्ट्स बरामद कराए। पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपी ऑन-डिमांड बाइक चोरी करते थे और सप्ताह भीतर बाइक को ठिकाने लगा देते थे। इससे अधिक समय होने पर वह बाइक के पुर्जे खोलकर पार्ट्स कबाड़ी को बेच देते थे। सचेंडी के कटरा भैंसोर निवासी श्रीराम गौतम ने पुलिस को बताया कि वह पहले कस्टमर तैयार करता था। जो बाइक को पांच से दस हजार रुपये में खरीदते थे। पावर बाइक्स 15 से 20 हजार रुपये में बिक जाती थीं। कस्टमर मिलने पर वह मंडी में...