पीलीभीत, नवम्बर 6 -- जंगल में बाघों की संख्या बढ़ने के साथ ही उनके नए ठिकाने भी सामने आए हैं। पर्यटन सत्र में सैलानियों को पिछली बार से अधिक बाघों के दीदार हो रहे हैं। पयर्टन सत्र को लेकर हुई पूर्व में तैयारियों के दौरान ही यह तथ्य सामने आए थे। रिपोर्ट के आधार पर जंगल के अधिकारियों में बाघों की मौजूदगी को लेकर उत्साह है। पीलीभीत टाइगर रिजर्व पिछले दिनों 72 से अधिक बाघों की संख्या का आधिकारिक आंकड़ा रहा है। अब एक बार फिर से बाघों की गणना होनी है। दूसरी तरफ जंगल में लगातार सैलानियों के आने जाने का सिलसिला बना हुआ है। नए सत्र में एक नवंबर से पर्यटकों को आकर्षित किया जा रहा है। जंगल में रात्रि में गश्त और पेट्रोलिंग के दौरान यहां वहां मिल रही बाघों की लोकेशन को लेकर जंगल के अधिकारी और कर्मी उत्साहित हैं। सभी का मानना है कि इस बार सैलानियों की...