पीलीभीत, अक्टूबर 14 -- जंगल में बाघों की संख्या बढ़ने के साथ ही उनके ठिकानों में भी बढ़ोत्तरी हुई है। आगामी पयर्टन सत्र में सैलानियों को पिछली बार से अधिक बाघों के दीदार होने के कयास लगाए जा रहे है। पयर्टन सत्र को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। इसी क्रम में सामने आ रही रिपोर्ट के आधार पर जंगल के अधिकारियों में बाघों की मौजूदगी को लेकर उत्साह है। पीलीभीत टाइगर रिजर्व पिछले दिनों 72 से अधिक बाघों की संख्या का आधिकारिक आंकड़ा रहा है। अब एक बार फिर से बाघों की गणना होना है। दूसरी तरफ जंगल में साफ सफाई का काम शुरू हो गया है ताकि नए सत्र में एक नवंबर से पर्यटकों को आकर्षित किया जा सके। जंगल में रात्रि में गश्त और पेट्रोलिंग के दौरान यहां वहां मिल रही बाघों की लोकेशन को लेकर जंगल के अधिकारी और कर्मी उत्साहित है। सभी का मानना हैकि इस बार एक नवं...