महाराजगंज, अप्रैल 28 -- चौक बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। दक्षिणी चौक रेंज के जंगल में अवैध धर्मस्थल निर्माण का विरोध करना एक हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता को भारी पड़ गया। आरोप है कि इसमें संलिप्त लोगों ने चौक थाना क्षेत्र के सोहगौरा गांव में कार्यकर्ता को अकेला पाकर घेर लिया और उसके साथ मारपीट की। सूचना मिलते ही चौक थानाध्यक्ष रामचरण सरोज पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। एहतियात के तौर पर गांव में पीएसी बल की तैनाती कर दी गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई थी। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए दोनों पक्षों को पाबंद किया गया है। फिलहाल गांव में स्थिति सामान्य है, लेकिन पुलिस पूरी सतर्कता बरते हुए निगरानी कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...