किशनगंज, फरवरी 28 -- टेढ़ागाछ। टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय स्थित इंडोर स्टेडियम बदहाल हो चुका है। जहां बच्चों की प्रतिभा में चमक निखारने का मौका मिलता, वह आज जानवरों का बसेरा एवं जंगल झाड़ में तब्दील है। इंडोर स्टेडियम उद्धारक की बाट जोह रहा है। खेल की प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से तत्कालीन भवन निर्माण मंत्री स्व मो. तस्लीमुद्दीन के अथक प्रयास से स्टेडियम निर्माण की पहल की गई थी। लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि संवेदक ने कार्य को पूरा नहीं किया। जिला परिषद प्रतिनिधि अकमल शमसी, सांसद प्रतिनिधि हसनैन रजा, पूर्व जिला पार्षद शौकत अली ने बताया कि 10 मार्च 2008 को तत्कालीन उप विकास आयुक्त के सामने समाज के लोगों ने इंडोर स्टेडियम का मामला उठाया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...