चंदौली, सितम्बर 11 -- चकिया, हिन्दुस्तान संवाद। चकिया रेंज के चकिया नौगढ़ मार्ग पर कविशा पहाड़ी के जंगल में बुधवार को अवैध तरीके से जुताई कर रहे ट्रैक्टर को वन कर्मियों की टीम ने कब्जे में ले लिया। जिसे रेंज कार्यालय परिसर ले जाकर विभागीय कार्यवाही करते हुए सीज कर रिपोर्ट डीएफओ को भेज दी गई। चकिया रेंजर अश्विनी कुमार चौबे ने बताया कि ग्रामीणों से सूचना मिली थी कि कविशा पहाड़ी के पास के जंगल में भभौरा गांव निवासी कमला बिंद मनमाने तरीके से जंगल की जमीन को कब्जा करने की नीयत से जुताई कर रहा था। जिस पर तत्काल वन कर्मियों की टीम को मौके पर भेज कर ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया गया। टीम में वन दरोगा रामाशीष, वनरक्षक आदित्य, शिवबक्श मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...