लखनऊ, सितम्बर 29 -- कैंट क्षेत्र में आठ दिन पहले दिखे तेंदुए के दोबारा हलचल नहीं मिलने से भी वन विभाग की बेचैनी बढ़ गई है। एक स्थान पर पग चिह्न मिलने के बाद किसी दूसरे स्थान पर तेंदुए के उपस्थिति के प्रमाण नहीं मिले। आशंका है कि तेंदुआ कैंट क्षेत्र के जंगली इलाके में छिपा हो सकता है और शिकार की तलाश में लौट सकता है। इस बात की भी उम्मीद है कि वह जंगल से निकल गया भी हो। इन आशंकाओं के बीच वन विभाग ने कैंट क्षेत्र में पिंजरा लगाने की तैयारी की है। पिंजरे में शिकार बांधा जाएगा, ताकि यदि तेंदुआ छिपा भी हो तो उसकी उपस्थिति की पुष्टि हो सके। तीन टीमें और चार ट्रैप कैमरे से सफलता नहीं मिलने पर वन विभाग ने पिंजरे की मदद लेना का निर्णय लिया है। कोशिश रहेंगी कि पिंजरा ऐसे स्थान पर लगाया जाए, जहां तेंदुआ आसानी से पिंजरे में कैद हो जाए। एक हफ्ते तक कॉम...