मुजफ्फर नगर, जून 17 -- जंगल में चारा लेने गयी महिला ने एक व्यक्ति पर बुरी नियत से दबोचने व अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने आरोपित के विरुद्ध तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। सोमवार को क्षेत्र के एक गांव निवासी ने महिला ने दी तहरीर में बताया कि वह जंगल में चारा लेने गयी थी कि गांव के ही एक व्यक्ति ने बुरी नियत से दबोच लिया और अश्लील हरकत करने लगा। महिला के शोर मचाने पर आरोपित धमकी देता हुआ भाग गया। थाना प्रभारी जसवीर सिंह ने बताया कि जांचकर आरोपित के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...