मेरठ, नवम्बर 30 -- जिले में चल रहे ऑपरेशन शस्त्र के तहत मेरठ पुलिस ने हस्तिनापुर खिम्मीपुरा खोला के जंगल में चल रही अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में तैयार, अधबने तमंचे और हथियार बनाने में प्रयुक्त होने वाले उपकरण बरामद किए। मौके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक फरार है। शनिवार को पुलिस लाइन में आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी देहात अभिजीत कुमार ने बताया पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि जंगल के अंदर तमंचे बनाने की फैक्ट्री चल रही है। पुलिस टीम ने घेराबंदी की और दबिश देकर तीन लोगों को रंगेहाथों पकड़ लिया। घटनास्थल से बरामद सामान से यह स्पष्ट हुआ कि फैक्ट्री में बड़े पैमाने पर हथियारों का निर्माण हो रहा था और इसकी आपूर्ति बाहरी क्षेत्रों तक की जा रही थी। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान त...