हल्द्वानी, मई 31 -- हल्द्वानी। जंगल में लकड़ी बीनने गया ग्रामीण चट्टान से फिसलकर गंभीर रूप से घायल हो गया, ग्रामीण को एसटीएच में भर्ती कराया गया। शनिवार को ग्रामीण ने दम तोड़ दिया। घटना 16 मई की है। पुलिस के अनुसार खनस्यू के डालकन्या निवासी 58 वर्षीय मोहन चंद्र भट्ट 16 मई को जंगल में लकड़ी बीनने के लिए गए थे। लकड़ी बीनते हुए वह पहाड़ी की ओर चले गए और पैर फिसलने से खाई में गिर गए। परिजनों के मुताबिक उन्हें खाई से निकालकर एसटीएच लाया गया। तब से उपचार चल रहा था। शनिवार तड़के मोहन चंद्र ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...