पीलीभीत, जुलाई 22 -- बाइफरकेशन के पास जंगल में कुछ लोगों ने एक युवक और युवती को पकड लिया। युवती गैर समुदाय की होने की आशंका पर जानकारी की गई। युवती ने अपने परिजनों से बात करा दी। बात होने के बाद युवकों ने दोनों को वहां से जाने दिया। बताया जाता है कि वहां से आने के बाद युवक अपने घर नहीं पहुंचा। इस पर युवक के पिता ने कोतवाली में तहरीर भी दी। मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। तीन दिन पहले बाइफरकेशन के पास जंगल में एक युवक और युवती को गांव कलीनगर और माधोटांडा के कुछ युवकों ने देखा था। युवती के गैर समुदाय होने के शक में युवकों ने दोनों की वीडियो बनानी शुरु कर दी। इसके साथ ही पूडताछ शुरु की। इसपर युवती ने परिजनों से बात कराई तो परिजनों ने युवक जान पहचान का होना बताया। यह सुनकर दोनों को वहां से जाने दिया। बताया जाता है कि वहां से आने क...