महाराजगंज, मई 26 -- पनियरा, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थानाक्षेत्र में रविवार को जंगल में साठ वर्षीय वृद्ध का शव गुलर के पेड़ से संदिग्ध हालत में लटकता मिलने से सनसनी मच गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पनियरा पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजी। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है। परिजनों के मुताबिक वृद्ध एक बैंक से डेढ़ लाख रूपया केसीसी ऋण लिया था। पनियरा थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत गोनहा के रानी छावनी टोला निवासी 60 वर्षीय सूर्यनाथ पेशे से पंपिंगसेट मिस्त्री था। रविवार सुबह परिजनों से यह कहते हुए घर से निकला कि क्षेत्र में एक पंपिंगसेट बनाने जा रहा है। अपराह्न साढ़े तीन व चार बजे के बीच घर से करीब पांच सौ मीटर दक्षिण जंगल में गुलर के पेड़ से संदिग्ध परिस्थितियों में लुंगी के फंदे से सूर्यनाथ का शव लटकता मिला। घटना की जानक...