बिजनौर, जुलाई 4 -- हल्दौर। गांव चान्दानंगली के जंगल में गुलदारों को देखे जाने से ग्रामीणों व राहगीरों में भय व्याप्त है। ग्रामीणों ने शीघ्र गुलदार पकड़वाने जाने की मांग की है। गांव चान्दा नंगली में गांव के पास नांगल जट मार्ग नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र के निकट धर्मेन्द्र कुमार राणा के खेतों में एक साथ पांच गुलदार देखे जाने से ग्रामवासियों में भय व्याप्त है। गांव निवासी भाकियू अराजनैतिक के हल्दौर ब्लॉक अध्यक्ष चौ. जितेन्द्र सिंह, अवधेश कुमार, कपिल कुमार, परम सिंह, सचिन, जोगेन्द्र सिंह, कलवा, मोनू आदि के अनुसार गांव चान्दानंगली के जंगल में गत कई दिनों से तीन चार गुलदार देखे गये हैं। ग्रामीणों के अनुसार गनीमत रही राहगीरों की संख्या अधिक होने या कार आदि में बैठे होने के कारण गुलदार किसी पर हमला नहीं कर सके। गांव के किसान समूह में जं...