पिथौरागढ़, मार्च 18 -- पिथौरागढ़। चंडाक क्षेत्र के जंगल में पिछले कई दिनों से खड़ी एक स्कूटी को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। स्थानीय लोगों के मुताबिक यहां करीब एक सप्ताह से जंगल में कोई अज्ञात व्यक्ति स्कूटी छोड़ गया है। स्कूटी में नंबर प्लेट भी लगी नहीं है। कोतवाल ललित मोहन जोशी ने बताया कि सूचना के बाद स्कूटी को कब्जे में लिया गया है। बताया कि चैचिस नंबर के जरिए स्कूटी के मालिक का पता लगाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...